पंजाबः विजिलेंस ने रंगेहाथ रिश्वत लेते ASI को किया काबू

पंजाबः विजिलेंस ने रंगेहाथ रिश्वत लेते ASI को किया काबू
पंजाबः विजिलेंस ने रंगेहाथ रिश्वत लेते ASI को किया काबू

श्री आनंदपुर साहिब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। इसी के मद्देनजर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एक्शन लेते हुए जिला रूपनगर के थाना नूरपुर बेदी में तैनात एएसआई जुझार सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी एएसआई श्री आनंदपुर साहिब के ग्राम मटौर निवासी बरजिंदर सिंह की शिकायत पर जुझार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त एएसआई एक केस में उससे दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि एएसआई जुझार सिंह पहले ही रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5000 रुपये ले चुका है और अब अपने वाहन को छोड़ने के लिए और 5000 रुपये की मांग कर रहा है। वहीं शिकायत से जुड़े तथ्यों और सबूतों की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने एएसआई जुझार सिंह को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।