पंजाबः किसानों ने 10 जगहों पर अनिश्चितकाल के लिए लगाया धरना, किया ये हाईवे जाम

पंजाबः किसानों ने 10 जगहों पर अनिश्चितकाल के लिए लगाया धरना, किया ये हाईवे जाम
पंजाबः किसानों ने 10 जगहों पर अनिश्चितकाल के लिए लगाया धरना

अमृतसरः अपनी जायज मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ने आज धारीवाल में जम्मू-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि अपनी 28 मांगों को लेकर पंजाब सरकार के साथ बैठक के बावजूद कोई समाधान न होने से तंग आकर किसानों ने आज पंजाब सरकार के खिलाफ पंजाब में 10 जगहों पर अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाकर प्रदर्शन किया है और फैसला किया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे हड़ताल इसी तरह जारी रखेंगे। प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की गंभीर समस्याओं के समाधान को लेकर कतई गंभीर नहीं है और सरकार लारे-लप्पे और डंग टपाऊ नीति पर काम कर रही है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए आज उन्होंने अपनी मांगों को लेकर रोड जाम कर रखा है।

किसान नेताओं का कहना है कि लंपी स्किन बीमारी के कारण किसानों के पशु धन से हुए नुकसान की पूर्ति के लिए, कच्चे वैटरनरी इंस्पेक्टर को पक्का करना, गन्ने के रेट 470 रुपए प्रति क्विंटल लागत को मुख रख तय करना, फगवाड़ा मिल सहित निजी मिल से गन्ने की बकाया राशि लेना, शहीद किसानों के परिवार में से किसी एक को नौकरी देना, डीएसआर (सीधी बुआई) धान के लिए सब्सिडी का भुगतान न करना, 2 कनाल तक पंजीकरण के लिए एनओसी में कोई ढील नहीं, बाढ़, बारिश, ओलावृष्टि, सुंडी या मच्छरों के कारण धान, सब्जी और किनू के बागानों के नुकसान के लिए मुआवजा, बासमती पर एमएसपी की गारंटी, बंद सहकारी चीनी मिलों को चला रही सरकार 5 नवंबर को चीनी मिलों को शुरू करने में भी असमर्थ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इन जायज मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।