पंजाबः गैंगस्टर हैरी चट्ठा के 2 करीबी गिरफ्तार, आरोपियों से 2 पिस्टल और आधा किलो हेरोइन बरामद

पंजाबः गैंगस्टर हैरी चट्ठा के 2 करीबी गिरफ्तार, आरोपियों से 2 पिस्टल और आधा किलो हेरोइन बरामद
पंजाबः गैंगस्टर हैरी चट्ठा के 2 करीबी गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस सीएम मान के आदेश पर राज्य में क्राइम पर नकेल कसने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए हथियार और नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “तरनतारन पुलिस ने एक ऑपरेशन में गुरविंदर सिंह और संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है जो कि गैंगस्टर सुख भिखारीवाल और हैरी चट्ठा के करीबी सहयोगी है, आरोपी विस्फोटक, ड्रग्स और हथियारों की सीमा पार तस्करी में लगे हुए थे।

फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।” पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गोला बारूद, दो पिस्टल और आधा किलो हेरोइन बरामद की गई है। यह दोनों आतंकी 15 अगस्त पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनमें से गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा एनआइए के एक अधिकारी की हत्या मामले में भी आरोपित है। साथ ही गुरविंदर सिंह शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या मामले में भगौड़ा बताया जा रहा है।

बता देंकि गैंगस्टर हैरी चट्ठा पर पहले भी कई मामले दर्ज है। कुछ महीने पहले भी कुख्यात गैंगस्टर हैरी चट्ठा और जग्गू भगवानपुरिया का गुर्गा मलकीत सिंह उर्फ नवाब मेहता इलाके में पुलिस पर गोलियां चलाकर फरार हो गए थे। हालांकि इस वारदात के बाद पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया का गुर्गा मलकीत सिंह उर्फ नवाब को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन गैंगस्टर हैरी चट्ठा अभी भी फरार चल रहा है। 

गौरतलब है कि इससे पहले डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया था कि गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा, राजा कॉमरेड बलविंदर सिंह संधू और एनआईए के एक पीओ की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक है। पुलिस ने इससे पहले भी 635 ग्राम हेरोइन, 2 लोडेड पिस्टल, 2 मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस, 100 ग्राम अफीम, 1 लांसर कार और 3.95 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की थी।