पंजाबः नशेड़ी युवकों ने गांव वालों पर चलाई गोलियां

पंजाबः नशेड़ी युवकों ने गांव वालों पर चलाई गोलियां
पंजाबः नशेड़ी युवकों ने गांव वालों पर चलाई गोलियां

मोगा: पंजाब में नशे को लेकर भले ही सरकार कार्रवाई के दावे कर रही है, लेकिन सच तो यह है कि राज्य में अभी भी नशा सरेआम बिक रहा है। वहीं नशे को लेकर ताजा मामला मोगा के गांव दौलतपुर से सामने आया है। जहां गांव वासियों ने युवकों को चिट्टा बेचने को रोका तो उक्त नशेड़ी युवकों ने सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच दिखाते हुए युवकों पर गोलियां चला दी।

इस घटना में कई व्यक्ति गंभीर घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार गांव दौलतपुर में कुछ युवक काफी देर से चिट्टा बेच रहे थे, जिस कारण गांव का माहौल खराब हो रहा था।  

गांव वासियों ने युवकों को चिट्टा बेचने से रोका तो गुस्साएं युवकों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी। इतना ही नहीं युवकों ने घरों को तोड़फोड़ भी की, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।  वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।