पंजाबः दिन-दहाड़े घर से गहने और कैश लूटकर लुटेरे हुए फरार, देखें CCTV

पंजाबः दिन-दहाड़े घर से गहने और कैश लूटकर लुटेरे हुए फरार, देखें CCTV

घर की औरतों को बंधक बना कर  बरसाई लाठियां

लुधियानाः पंजाब में लूटपाट और चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। दिन-दहाड़े बेखौफ लुटेरे वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं बीते दिन दोपहर 41-ए ग्रेटर कैलाश, लुधियाना में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जहां पहले तो 3 लुटेरे दोपहर 1 बजे गली में बिना मास्क पहने रेकी करते हुए दिखाई दिए। जिसके एक घंटे बाद यानि 2 बजे उक्त 3 लुटेरों ने घर में खिड़की की जाली तोड़ी, उसके बाद खिड़की खोलकर घर के अंदर घुस गए। मामले की जानकारी देते हुए रमेश कुमार पुत्र हरिचंद ने बताया कि  घर में उनकी पत्नी और माता मौजूद थी। लुटेरों ने उनकी पत्नी से गहने उतारने को कहा  पत्नी ने जब गहने उतार कर दे दिए तो उसके बाद लुटेरों ने लाठियों से टांगों पर हमला कर घायल कर दिया  इसके बाद उक्त लुटेरे कैश के बारे में उनसे पूछने लगे। जब पत्नी ने कहा कि कैश उनके पास घर में नहीं है तो वह दूसरे कमरे में बैठी माता के पास चले गए।

जहां लुटेरों ने पहले तो माता के कमरे की अलमारी से गहने और 10 से 15 हजार रुपए लूट लिए और बुजुर्ग माता की बाजू मरोड़कर उनके गहने उतार लिए। घर के मालिक रमेश ने एनकाउंटर न्यूज के पत्रकार को बताया कि जाते समय लुटेरे घर का दरवाजा बाहर से बंद कर चले गए। घर के मालिक का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें लुटेरे बिना मास्क के पहले गली में घूमते हुए दिखाई दे रहे है। इसके एक घंटे के बाद वह वारदात को अंजाम देते है।

घर के मालिक का कहना है कि उनको एक व्यक्ति पर इस वारदात को अंजाम देने को लेकर शक है जिसके बारे में उन्होने पुलिस को जानकारी दे दी है। दरअसल, पीड़ित का कहना है कि किसी को उनके घर की चिटकनी के बारे में नहीं पता था। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि दिन दिहाड़े अगर ऐसी वारदाते लुधियाना में सरेआम घट रही है। ऐसे में शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति राम भरोसे ही नजर आती दिखाई दे रही है। दरअसल, इस घटना को 24 घंटे बीत चुके है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। वहीं इस घुटना से इलाके के लोगो में दहशत फैल गई है।