पंजाबः मामूली विवाद को लेकर रोडवेज बस कंडक्टर और ड्राइवर की एक्टिवा सवार से हुई झड़प

पंजाबः मामूली विवाद को लेकर रोडवेज बस कंडक्टर और ड्राइवर की एक्टिवा सवार से हुई झड़प

राजपुरा: पंजाब के राजपुरा में यात्रियों से भीर पंजाब रोडवेज के बस चालक और कंडक्टर की एक्टिवा सवार से झड़प हो गई। मामूली बात को लेकर दोनों में विवाद इतना भड़ गया कि दोनों पर हाथापाई पर उतर आए। स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात पंजाब रोडवेज की एक बस महिलाओं और पुरुषों को लेकर लुधियाना से हरिद्वार जा रही थी। मामूली सी बातचीत पर स्कूटर सवार ने बस कंडक्टर और बस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान बस की खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

वहीं बस चालक का आरोप है कि इस घटना के दौरान सरकारी चक्कर भी उनका छूट गया, जिससे सरकार को हजारों रुपये का नुकसान होगा। मामले की जानकारी देते हुए रोडवेज के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने कहा कि एक एक्टिवा सवार ने उनकी बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके बाद उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि उनकी बात सुनी जाए। ड्राइवर जगजीत सिंह ने बताया कि राजपुरा-अंबाला-दिल्ली जाते समय बस स्टैंड पर उनके साथ मारपीट की गई।