पंजाबः 28 लाख रुपए लूट की सुलझी गुत्थी, हुआ चौकाने वाला खुलासा

पंजाबः 28 लाख रुपए लूट की सुलझी गुत्थी, हुआ चौकाने वाला खुलासा

पटियालाः घग्गा कस्बे में 4 फरवरी को एक व्यापारी के घर से 28 लाख रुपये की डकैती के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामलें में पुलिस ने प्रेस वार्ता के दौरान चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर डकैती के 26 लाख रुपये बरामद करने का दावा किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि कारोबारी का नौकर ही इस लूट का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किए जाने वाली खिलौना पिस्तौल और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

एसएसपी ने बताया कि संजीव कुमार की परचून की दुकान पर करीब 10 साल से काम कर रहे नौकर जगदेव सिंह उर्फ ​​जग्गा ने अपनी मौसी के बेटे अमरीक सिंह के साथ मिलकर एक साजिश रची। इस घटना को अंजाम देने के लिए अमरीक सिंह ने अपने तीन अन्य साथियों को पैसों का लालच देकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि आरोपियों से गहनता से पूछताछ में ओर खुलासे हो सके। उन्होंने बताया कि इनमें से बंटी पुत्र देस राज निवासी गंगा पेशेवर मुलाजिम है, जिस पर पहले से ही चोरी के 19 मामले दर्ज हैं।