पंजाब: एक और मामले में यूट्यूबर भाना सिद्धू गिरफ्तार, भाई का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाब: एक और मामले में यूट्यूबर भाना सिद्धू गिरफ्तार, भाई का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पटियालाः इंटरनेट मीडिया के बहुचर्चित और विवादित ब्लॉगर काका सिद्धू उर्फ भाना सिद्धू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी उसे एक केस में जमानत मिली ही थी कि अब फिर से पटियाला में एक मामला दर्ज हो गया। लुधियाना के थाना डिविजन 7 की पुलिस 20 जनवरी को भाना सिद्धू को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे अब जमानत मिली थी। लुधियाना में यूट्यूबर काका सिद्धू उर्फ भाना सिद्धू को जमानत मिलने के बाद पटियाला में उसके खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज कर लिया है। थाना सदर पटियाला पुलिस ने सिद्धू के खिलाफ 379 बी, 323, 341, 506, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा नंबर 8 दर्ज किया है।

20 जनवरी को दर्ज हुए इस मामले में सिद्धू को गिरफ्तार करने के बाद 26 जनवरी को जज के सामने पेश करते हुए 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं, इससे पहले मामले में महिला ट्रैवेल एजेंट ने भाना पर मुकदमा दर्ज कराया था। चंडीगढ़ रोड निवासी ट्रैवल एजेंट महिला इंदरजीत कौर के बयानों के बाद भाना सिद्धू के खिलाफ धमकाकर पैसे मांगने की एफआईआर रजिस्टर्ड की गई है। फिलहाल पुलिस भाना सिद्धू से पूछताछ कर रही है और रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इंदरजीत कौर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वो इमीग्रेशन का काम करती है। 30 अगस्त 2023 को भाना सिद्धू ने फोन किया और कहा कि मेरे फोन पर 10 हजार रुपये डालो, नहीं तो तुम्हारे घर के बाहर धरना लगाएंगे। पीड़िता ने उसकी बात को नजरअंदाज किया तो शाम को उनके घर के बाहर किसान यूनियन का धरना लगवा दिया। पीड़िता ने 112 पर शिकायत कर धरना उठवा दिया था।