पंजाबः Golden Temple के पास पुलिसकर्मी पर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तन करवाने के लगे आरोप, वीडियो वायरल

पंजाबः Golden Temple के पास पुलिसकर्मी पर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तन करवाने के लगे आरोप, वीडियो वायरल

अमृतसरः गोल्डन टेंपल के पास एक पुलिस कर्मी पर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तन करवाने के गंभीर आरोप लगे है। यह आरोप भाजपा नेता ने लगाए है। इस दौरान उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सिख समुदाय से जुड़ी संस्थानों में भारी रोष है। सिख संस्थाओं ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है।इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट किया है।

भाजपा नेता के मुताबिक गोल्डन टेंपल के गलियारे में एक पगड़ीधारी पुलिस कर्मचारी कुछ लोगों को दिनदहाड़े सरेआम ईसाई धर्म की दीक्षा दे रहा है, उनका इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कर रहा है। इतना ही नहीं यह आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि जो पगड़ी पहने पुलिस वाला धर्म परिवर्तन करवा रहा है वह माहल गांव में स्थित चर्च में पादरी का काम भी करता है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने गोल्डन टेंपल के गलियारे में धर्म परिवर्तन का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भी श्री दरबार साहब के उसी क्षेत्र में रहते हैं।

जहां पर धर्म परिवर्तन का यह खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि फिर क्यों धर्म परिवर्तन करवाने के वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि SGPC क्या सुखबीर बादल के किसी के दबाब में है। उन्होंने कहा कि राज्य में ईसाइयों की आबादी 20 प्रतिशत है और यह चुनाव में मायने रखती है। क्या हम इसे एक पूर्व लड़ाई के रूप में लेंगे और इंतजार करेंगे कि कब ईसाई हमारे संस्थानों और गुरुद्वारों पर कब्जा कर लें। सिख भेष में पुलिस की वर्दी पहन कर एक अधिकारी सरेआम धर्म परिवर्तन करवा रहा है।