पंजाबः रामलीला के मंच पर शराब की बोतलें लेकर नाचे कलाकार, मामला दर्ज

पंजाबः रामलीला के मंच पर शराब की बोतलें लेकर नाचे कलाकार, मामला दर्ज
पंजाबः रामलीला के मंच पर शराब की बोतलें लेकर नाचे कलाकार

अमृतसर: बटाला रोड पर स्थित कस्बा वेरका में चल रही रामलीला के मंच पर कलाकारों द्वारा शराब के गीत चलाए गए। हाथों में शराब की बोतलें पकड़ कर डांस किया गया और धार्मिक मर्यादा भंग की गई। इसके चलते शिवसेना की शिकायत पर प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शिवसेना टकसाली के नेता पंकज दवेसर द्वारा पहले ही विभिन्न हिंदू संगठनों और रामलीला का आयोजन करने वाले प्रबंधकों को चेतावनी दी गई थी कि कोई भी फिल्मी गीत रामलीला के मंच पर न लगाए जाएं। न ही इन गीतों पर रामलीला का मंचन करने वाले कलाकार नाचे। उन्होंने बताया कि वह अपने साथी कौशल शर्मा निवासी नमक मंडी के साथ वेरका से गुजर रहे थे।

वहां पर रामलीला चल रही थी। 28 सितंबर की रात को फिल्मी गाना दो घुट पिला दे साथिया लगा हुआ था। रामलीला का मंचन कर रहे कलाकारों द्वारा हाथों में शराब की बोतलें पकड़ी हुई थी और इस शराब को सामने बैठे दर्शकों पर फेंक रहे थे। थाना वेरका की पुलिस द्वारा जसविंदर भल्ला, सुनील अत्री, बल्लू अत्री, शीला, रिपुल और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।