पंजाबः मूसेवाला के परिवार पर हो सकता है हमला, पुलिस ने गांव किया सील

मानसाः दिवगंत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मूसेवाला के घर पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। सिद्धू मूसेवाला के घर पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। इसी के साथ एलएमजी सहित कर्मियों को घर के बाहर तैनात कर दिया गया है। लगभग 150 पुलिसकर्मी पूरे गांव में तैनात हैं। पुलिस की ओर से गांव मूसा को जाते सभी रास्तों पर आधुनिक हथियारों से लैस फोर्स से सख्त सुरक्षा चक्र बना दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव मूसा को सील कर दिया गया है। गांव में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ के बाद ही गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मानसा पुलिस को सूचना मिली है कि सिद्धू मूसेवाला के परिवार पर हमला हो सकता है।

मालूम हो कि सिद्धू मसेवाला के पिता को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मानसा पुलिस ने जांच के बाद 7 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चालान न्यायालय में पेश किया है। इसमें रेकी करने वाले मनदीप तोफान, मनी राय, शूटर दीपक मुंडी और जगतार सिंह से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं।