जालंधरः कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रोजाना इतने सैंपल बढ़ाने के आदेश

जालंधरः कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रोजाना इतने सैंपल बढ़ाने के आदेश

जालंधर/वरुणः चीन सहित कुछ देशों में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट को लेकर पंजाब में स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जालंधर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है।सिविल सर्जन रोजाना कोरोना की संभावित कोरोना की अगली लहर की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। बेशक कोरोना का कहर बीच में ही खत्म हो गया था, लेकिन फिर भी जालंधर में स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने का काम बंद नहीं किया।

पहले की तरह प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे थे। हालांकि पहले औसतन 2000 से 4000 सैंपल लिए जाते थे, लेकिन हालात ठीक होने पर औसतन 400 से 450 सैंपल लिए जा रहे हैं। लेकिन आज सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने विभाग के अधिकारियों को सैंपल बढ़ाने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने जालंधर में धीरे-धीरे सैंपल बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।

अब 800 सैंपल का लक्ष्य दिया गया है। इनमें से 550 का आरटीपीसीआर और 250 का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। अभी तक जिले में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है। इनमें से कोई भी व्यक्ति अभी तक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। कई दिनों से लैब की रिपोर्ट जीरो आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए परहेज जरूरी है, घबराने की जरूरत नहीं है. लोग फेस मास्क का प्रयोग करें और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें।