पंजाबः सरकारी कॉलेज की प्रिंसीपल के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाबः सरकारी कॉलेज की प्रिंसीपल के खिलाफ FIR दर्ज

कपूरथलाः जिले के नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया सरकारी कॉलेज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक सिटी थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने कॉलेज की प्रिंसिपल पर FIR दर्ज की है। दरअसल, आरोप है कि प्रिंसिपल ने इसी कॉलेज की एक महिला कर्मचारी को मानसिक तथा शारीरिक प्रताड़ित किया जिससे वह बीमार हो गई। और उसकी मौत हो गई। हालांकि आरोपी प्रिंसिपल की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि इसी मामले को लेकर मंगलवार को पारिवारिक सदस्यों और विभिन्न कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने प्रधान संगत राम की अध्यक्षता में सरकारी कॉलेज नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसवीर कौर पत्नी स्वर्गीय तरलोक सिंह वासी सीनपूरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बेटी राजविंदर कौर बतौर जूनियर अध्यापक, नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया सरकारी कॉलेज में 2005 से अपनी सेवाएं निभा रही है। उनकी बेटी राजविंदर कौर पर कॉलेज के प्रिंसिपल तीरथ राम बसरा द्वारा काम का बोझ इतना बढ़ा दिया गया। वह दिमागी तथा शारीरिक तौर पर परेशान रहने लगी। इसी के चलते 15 दिसंबर को राजविंदर कौर की तबीयत बिगड़ गई। जिसे कपूरथला के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। 2 दिन बाद भी हालात न सुधरने के करना उसे परिजन जालंधर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां भी राजविंदर कौर की तबीयत में उचित सुधार नहीं हुआ। 23 दिसंबर को उसे मोहाली के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान 30 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।