मनी चेंजर पर फायरिंग करने के मामले में शूटर सहित 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

मनी चेंजर पर फायरिंग करने के मामले में शूटर सहित 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

कपूरथलाः मनी चेंजर पर फायरिंग मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। 26 जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे मनीचेंजर पर लूट की नियत से फायरिंग के मामले की गुत्थी को पुलिस ने 12 दिन में सुलझा लिया है। कपूरथला पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए तीन आरोपियों को अवैध हथियार, कारतूस व मैगजीन समेत गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसएसपी के अनुसार 26 जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे अनखी नगर पलाही गेट फगवाड़ा में मनीचेंजर-कम-जनरल स्टोर मालिक संजय सचदेवा को बाइक सवार युवकों ने लूट की नियत से फायरिंग कर जख्मी कर दिया।

बस स्टैंड पर तैनात पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचकर जख्मी को सिविल अस्पताल फगवाड़ा ले गए, जहां से उसे जालंधर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात के समय वह अपनी दुकान बंद करने के लिए बाहर पड़ा सामान अंदर रख रहा था। ज‌ब वह चिप्स की पेटी अंदर रखने लगा तो दो युवक बाइक पर आए और पीछे बैठा युवक उतरा और दुकान के अंदर घुस गया और उस पर पिस्टल तान दी और उस युवक ने उस पर फायरिंग कर दी, जोकि उसकी छाती पर लगी और वह जख्मी होकर गिर गया। इसके बाद 06 फरवरी को थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर को मुखबिर खास ने सूचना दी कि 26 जनवरी को सचदेवा कंस्ट्रक्शन नाम की दुकार मालिक पर फायरिंग करने वाले आरोपी राजकुमार उर्फ भैणी निवासी गांव बेगमपुर, गगनदीप सिंह उर्फ हीरा निवासी संगतपुर पेपर चौक फगवाड़ा में मौजूद है।

इस पर पुलिस ने रेड करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि शूटर रणजीत सिंह उर्फ रवि निवासी सरहाल मुंडी फिल्लौर और शीपा उर्फ सोनी निवासी बेगमपुर फगवाड़ा में शामिल हैं। एसएसपी के अनुसार इनकी निशानदेही पर पुलिस ने शूटर रवि को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास दो अलग-अलग लिफाफों में कुल 400 नशीली गोलियां भी बरामद हुई। जबकि चौथा आरोपी शीपा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में रवि ने बताया कि वह कुछ दिन पहले नशा छुड़ाओं केंद्र से इलाज करवाकर आया है।

24 जनवरी को उसने 40 हजार रुपये का 32 बोर अवैध पिस्टर ह‌रियाणा से खरीदा और 26 जनवरी को वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने रवि के घर की तलाशी लेकर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, 10 कारतूस व दो मैगजीन बरामद कर लिए हैं। एसएसपी ने बताया कि रवि एक साल पहले फगवाड़ा थाना सिटी में दर्ज हुए आर्म्स एक्ट के केस में वांछित था। इस मौके एसपी-फगवाड़ा मुख्तयार राय व डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह मौजूद थे।