कपूरथला : शहर में चल रहे इमीग्रेशन, ILETS तथा एयर टिकट का काम करने वाले सेंटरों पर आज SDM लाल विश्वास बैंस की 10 टीमों ने सरप्राइज़ चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 130 सेंटरों के दस्तावेज की जाँच की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए SDM लाल विश्वास ने बताया कि कई सेंटरों के दस्तावेज कम थे और कई सेंटरों के लाइसेंस रिन्यू नहीं हुए थे। टीमों की रिपोर्ट के बाद उन पर कार्यवाही की जायगी। बता दे कि DC कपूरथला करनैल सिंह के आदेश पर कपूरथला सब डिवीज़न में चल रहे लगभग 142 इमीग्रेशन तथा ILETS के साथ साथ हवाई टिकट का काम करने वाले सैंटरो में मंजूरी के दस्तावेज, लाइसेंस आदि की जांच करने के लिए SDM कपूरथला को आदेश दिए थे।
जिसके चलते आज बाद दोपहर SDM लाल विश्वास की 10 टीमों ने 130 सेंटरों की सरप्राइज चेकिंग की है। और देर शाम तक चेकिंग अभियान जारी है। इस दौरान कई सेंटरों के लाइसेंस की समय सीमा समाप्त हो चुकी थी और कई अन्य दस्तावेजों में भी कमी पाई गई। SDM लाल विश्वास ने बताया कि अभी तक सभी टीमों से रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट के बाद दस्तावेजों में कमी तथा लाइसेंस एक्सपायर होने वाले सेंटरों के मालिकों पर उचित क़ानूनी कार्यवाही की जायगी। वहीँ उन्होंने बताया कि इसमें क़ानूनी कार्यवाही में मामले भी दर्ज करवाए जा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि कल भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।