ग्रीन बेव हैरीटेज सोसायटी का पर्यावरण बचाने का प्रयास

ग्रीन बेव हैरीटेज सोसायटी का पर्यावरण बचाने का प्रयास

मंदिरों में रूदाक्ष, विल व आंवला के लगवाए जा रहे है पोधे

पर्यावरण व ऐतिहासिक इमारतों की करो संभाल, बिरसा रहे सुरक्षित जीवन हो

कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: ग्रीन बेव हैरीटेज सोसायटी। पंजीक ृत कपूरथला ने पर्यावरण व एतिहासिक ईमारतों को वचाने हेतू कपूरथला शहर में शिक्षा संस्थानों, मंदिरों, र्पाकों व अन्य स्थानों पर बिभिन्न प्रकार के पोधे लगवाने की मुहिम शुरू की है जिसके अन्र्तगत नीम, कदम, मोरिंगा, चकरसिया, विल, आंवला, रूद्राक्ष आदि के पोधे लगवाए जा रहे है। सोसायटी ने बिशेष मुहिम चला कर सावन महीने से पहल अन्य राज्यों से रूद्राक्ष व विल तथा आंवला के पोधे मंगवा कर शहर के समस्त मंदिरों बिशेषकर शिव मंदिरों में यह पोधे लगवाए जा रहे है जिससे न केवल पर्यावरण को बचाया जा सके बल्कि भगवान शिव भोले की कृपा भी शहरवासियों पर वनी रहे।

सोसायटी अध्यक्ष सुभाष चंद्र व महासचिव  ऐडवोकेट पवन कालिया ने वताया कि सोसायटी का गठन कपूरथला रियासत के बारिस टिकका शत्रुजीत सिंह जी की प्रेरणा से किया गया है जिसका उदेश्य न केवल पर्यावरण को वचाना है, इसके साथ शहर की एतिहासिक ईमारतों की हो रही दुर्दशा से इसकी सुरक्षा भी करनी है। उन्होने वताया कि ५ जून को बिश्व पर्यावरण दिवस है इस अवसर पर सोसायटी की और से अलग अलग संस्थानों व मंदिरो में हजारों पोधे लगवाए जाएगें। इस मुहिम के तहत आज सोसायटी ने महाराणी सहिवा मंदिर, मंडी मंदिर, शिवबाडी मंदिर व हिन्दू कन्या कालेज में दर्जनों अलग प्रकार के पोधे वितरित किए। इस सुवसर पर सोसायटी के अन्य सदस्य डाकटर सुशील सल्होत्रा, शिव कुमार कालिया, ऐडवोकेट हितेश गुप्ता, ऐडवोकेट भास्करा नंद, चन्द्रशेकर कालिया आदि उपस्थित रहे।