पंजाबः डेंगू का कहर, 10 हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या

पंजाबः डेंगू का कहर, 10 हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या

चंडीगढ़ः पंजाब में डेंगू का संकट गहरा गया है। डेंगू संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब तक 10092 पहुंच गया है, जबकि गत वर्ष मरीजों की संख्या करीब 11 हजार थी। इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि राज्य के सभी अस्पतालों में मरीजों का टेस्ट और इलाज फ्री में किया जा रहा है। ऐसे में मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है। किसी को भी लगता है कि वह संक्रमित हो सकता है तो उसे पहल के आधार पर निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में संपर्क करना चाहिए। 

सूबे के 23 जिलों में रोजाना डेंगू संक्रमण केस आ रहे हैं। इसमें कई जिले ऐसे हैं, जहां पर मरीजों की अब तक संख्या 500 पार हो चुकी है। मोहाली, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पटियाला जिलों में काफी तेजी से केस बढ़ रहे हैं। सरकार ने नगर निगमों, नगर काउंसिलों और पंचायतों को हिदायत दी है कि वे अपने एरिया में जागरूकता मुहिम चलाएं। लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करें। साथ ही डेंगू का लारवा चेक करने के लिए चेकिंग मुहिम चलाई जाए। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर आदर्श पाल कौर ने बताया कि अब तक 10 हजार से अधिक केस आ चुके हैं। मंगलवार को डेंगू के 138 केस व चिकगुनिया के 14 केस आए हैं। लोगों को बीमारी से बचने की कोशिश करनी चाहिए।