पंजाबः दो पक्षों में हुई खूनी झड़प, चले ईंट-पत्थर, कई घायल

पंजाबः दो पक्षों में हुई खूनी झड़प, चले ईंट-पत्थर, कई घायल
पंजाबः दो पक्षों में हुई खूनी झड़प

बटालाः कादिया थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव में उस समय दहशत का माहौल हो गया जब गांव में दो पक्षों में खूनी लड़ाई हो गई। इस मौके पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर चलें। इस विवाद में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल भी हुए। उधर, विवाद को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने विवाद को रोकते हुए स्थिति को काबू में किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए पीड़ितों में से एक अमृतधारी सिंह बाबा लालू निहंग और निहंग संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के लोग गांव में नशीला पदार्थ बेचते हैं और बाबा लालू निहंग ने उन्हें लगातार इस नशा बेचने से रोका और कई बार पुलिस में शिकायत की थी।

जिससे दूसरा पक्ष नाराज रहता था और उसी रंजिश के तहत दूसरे पक्ष ने बाबा लालू निहंग और उनके परिवार से झगड़ा किया और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उसके साथ मारपीट की गई और उसके निहंग बाणे की बेअदबी की गई और उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। इस विवाद के दौरान ईंटें भी चलाई गईं, वहीं निहंग नेता और पीड़ित बाबा लालू निहंग ने पुलिस प्रशासन से अरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो निहंग संगठन खुद ओरपियों का संशोधन करेंगी, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

वहीं दूसरे पक्ष से जुड़े लोगों ने बताया कि इसी गांव में रहने वाले बाबा लालू निहंग और पीड़ित राजू मिस्त्री के बीच झगड़ा हुआ था और इसी बीच बाबा लालू निहंग ने अपनी किरच से साथ उनके सिर पर वार करते हुए उसे जख्मी कर दिया। उसने अपने साथियों के साथ हमारे घरों पर ईंटें और पत्थर भी बरसाएं। वहीं दूसरा पक्ष नशा बेचने को नकारते हुए न्याय की मांग कर रहा है। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विवाद दो पक्षों के बीच हुआ, इस दौरान ईंटें-पत्थर बरसाएं गए और दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल भी हुए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जांच शुरू करते हुए बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।