पंजाबः भारी मात्रा में हथियारों सहित मूसा गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार

पंजाबः भारी मात्रा में हथियारों सहित मूसा गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार
पंजाबः भारी मात्रा में हथियारों सहित मूसा गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार

खन्नाः पंजाब में क्राइम को खत्म करने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मूसा गैंग के 12 सदस्यों को किया गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना हरदीप सिंह मूसा भी काबू किए गए आरोपियों में शामिल हैं। ज्यादातर आरोपी खन्ना और आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। मंगलवार को एसएसपी खन्ना रवि कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया है।

उनके साथ एसपी (डी) डॉ प्रज्ञा जैन, डीएसपी (डी) मनजीत सिंह, डीएसपी खन्ना विलियम जेजी, सीआईए इंचार्ज गुरमीत सिंह और एसएचओ सिटी कुल्जिन्दर सिंह भी मौजूद थे। एसएसपी ने बताया कि 25 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि मूसा गैंग के सदस्य हाइवे व अन्य स्थानों पर लोगों से हथियारों के बल पर लूटते हैं। इसके अलावा वे फिरौती के लिए भी लोगों को धमकाते हैं। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें से एक आरोपी कुलवंत सिंह उर्फ लाला निवासी लसाड़ा थाना मलौद के खिलाफ समराला थाना में हत्या का मामला दर्ज है और वह पुलिस की गिरफ्त में है। इसके अलावा सदर थाना पुलिस ने 25 अगस्य को ही शुभम अरोड़ा को एक पिस्तौल के साथ पुलिस ने काबू किया।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह के सरगना हरदीप सिंह उर्फ मूसा निवासी वार्ड 4, दहलीज रोड, मंडी अहमदगढ़, जिला मलेरकोटला, धीरज बत्ता निवासी गली नम्बर 4, खालसा स्कूल रोड, खन्ना, अमरिंदर सिंह उर्फ प्रिंस निवासी गली नम्बर 4बी, गुलमोहर नगर, खन्ना, मनदीप सिंह उर्फ बंटी निवासी वार्ड 31, समराला रोड, खन्ना, हरचेत सिंह उर्फ चेतु, निवासी गुरु हरकृष्ण नगर, खन्ना, अंकुश शर्मा भारद्वाज निवासी गली नम्बर 4, कृष्ना नगर, खन्ना, मनीष कुमार उर्फ दिल्ली निवासी सेक्टर 22, संगतपुरा, मंडी गोबिंदगढ़, संदीप कुमार उर्फ बॉक्सर निवासी उत्तम नगर, खन्ना, जगविंदर सिंह उर्फ जंपी निवासी जालोवाल, जिला फतेहगढ़ साहिब, रणजीत सिंह उर्फ जीता निवासी गांव सेह, समराला, गुरप्रीत सिंह उर्फ पप्पल निवासी इकबाल नगर, मंडी गोबिंदगढ़, लखवीर सिंह उर्फ लक्खा निवासी दहलीज रोड, मंडी गोबिंदगढ़ के रूप में हुई है।