पंजाबः ट्रक यूनियन ने लगाया धरना, जाम से नेशनल हाईवे ठप 

पंजाबः ट्रक यूनियन ने लगाया धरना, जाम से नेशनल हाईवे ठप 

लुधियानाः ट्रक यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार देर शाम नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लाडोवाल टोल प्लाजा से समराला चौक तक ट्रैफिक जाम है। बताया जा रहा है कि फिल्लौर में पंजाब ट्रक यूनियन के सदस्यों ने धरना लगाया है। धरना की वजह से किसी वाहन को आने-जाने नहीं दिया जा रहा। टोल प्लाजा ठप पड़ा है। पुलिस द्वारा बस्ती जोधेवाल से ही वाहन चालकों को फिल्लौर जाने से रोका जा रहा है।

जिस वाहन चालक ने फगवाड़ा या जालंधर आदि जाना है उसे राहों रोड़ से नवांशहर होते हुए फगवाड़ा व जालंधर जाना पड़ेगा। ट्रैफिक कर्मचारी लगातार ट्रैफिक को सुचारु करने में लगे है। नेशनल हाईवे ठप होने के बाद अधिकारियों को हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति बनने से कई लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रक आपरेटर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है। पंजाब ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों से जिला अधिकारी बातचीत करने का प्रयास कर रहे है ताकि उनकी मांगों के बारे में पता चल सके। फिलहाल लुधियाना में जाम की स्थिती बनी हुई है।