पंजाबः 12 घंटों में सुलझा ट्रिपल मर्डर केस, हुआ चौकाने वाला खुलासा 

पंजाबः 12 घंटों में सुलझा ट्रिपल मर्डर केस, हुआ चौकाने वाला खुलासा 

लुधियानाः सलेम टाबरी के न्यू जनकपुरी इलाके में शुक्रवार की सुबह एक घर में ट्रिपल मर्डर केस का मामला सामने आया था। इस मामले के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लुधियाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। DGP पंजाब ने ट्वीट कर कहा कि लुधियाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 12 घंटे से भी कम समय में एक सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस को सुलझा लिया है। DGP ने बताया कि पुलिस ने 3 हत्याएं करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की और शवों को जलाने का भी प्रयास किया है। हत्यारों ने तीनों हत्याओं को हादसा दिखाने की कोशिश भी की थी। कातिल कोई बाहरी नहीं मृतकों के पड़ोसी ही हैं, जिनके बारे में पुलिस आज खुलासा करेगी।

सलेम टाबरी लुधियाना में एक बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी वृद्ध मां की हत्या कर दी गई, आरोपियों ने सबूत नष्ट करने और शवों को जलाने की कोशिश की। आशंका है कि तेजधार हथियारों से हत्या के बाद तीनों का गला भी दबाया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्यारों ने जाते समय रसोई में गैस चूल्हे का स्विच ऑन कर दिया और कमरे के पास अगरबत्ती जला दी थी ताकि घर में आग लग कर धमाका हो सके और तिहरा हत्याकांड हादसा बन जाए। शहर की ज्वाइंट कमिश्नर सौम्या मिश्रा ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया।

 

दरअसल, हत्यारों के साथ मरने वालों की कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में पड़ोसियों ने घर में घुस कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर में लूटपाट भी करना चाहते थे। पुलिस को इस हत्याकांड के आरोपियों की लीड शुरुआत में ही मिल गई थी। पड़ोसियों पर पुलिस को पहले ही संदेह था, क्योंकि मरने वालों के घर के छत की दीवारें छोटी हैं तो कोई भी अंदर दाखिल हो सकता था। इस कारण पुलिस पड़ोसियों पर प्राथमिक जांच में ही शक कर रही थी।

बता दें लुधियाना में कल ट्रिपल मर्डर केस सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह कत्ल लुधियाना थाना सलेम टाबरी के अंतर्गत पड़ते के जनक पुरी इलाके का है। जहां मां, बेटा और बहू का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। मृतकों के नाम (72 वर्षीय) चमन लाल, उनकी पत्नी (70 वर्षीय) सुरिंदर कौर और मां (90 वर्षीय) बचन कौर ज्यादा बताया जा रहा है। वहीं मामले की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात का जायजा लिया। आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल बागा भी घटना स्थल पर पहुंचे। संयुक्त पुलिस आयुक्त सोमैया मिश्रा ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, केवल तीन बुजुर्ग नागरिक थे।