3 होटलों में पुलिस की रेड, 13 लड़कियों सहित 4 एजेंट किए काबू, देखें वीडियो

3 होटलों में पुलिस की रेड, 13 लड़कियों सहित 4 एजेंट किए काबू, देखें वीडियो

लुधियानाः शहर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रेड के दौरान 13 लड़कियां और 4 एजेंट गिरफ्तार किए हैं। यह रेड अमर शहीद सुखदेव अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के तीन होटलों में की गई। इसमें होटल पार्क ब्लू, होटल रीगल क्लासिक और होटल पाम शामिल हैं। महिला पुलिस कर्मचारियों की मदद से इन होटलों में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की छापामारी से पहले कई युवक तो फरार भी हो गए। इस बारे एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि उन्हें लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद ही पुलिस ने रेड करके इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान जॉइंट पुलिस कमिश्नर सौम्या मिश्रा भी मौजूद रही।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के सरोजनी नगर की (काल्पनिक सभी नाम) अरमीना, रवीना, दुगरी की रेखा, , गीता, मोगा की सोनिया, रोनिका, बसंत नगर की अमनदीप कौर, संगरूर की कुलदीप कौर उर्फ ​​गगन, ताजपुर रोड की हरवीर, अमरजीत कौर के रूप में हुई है। इसके साथ पटियाला की लवलीन कौर, फरीदकोट की अमनप्रीत कौर, मोगा की सहजप्रीत कौर, मलेरकोटला का हरदीप सिंह, टिब्बा रोड स्थित स्टार सिटी कॉलोनी का अशोक कुमार, गांव इस्सेवाल का इंद्रजीत सिंह, यूपी का अमित कुमार और होटल रीगल क्लासिक का राहुल शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिन एजेंट को पकड़ा है वह ग्राहकों को वॉट्सऐप पर लड़कियों की तस्वीरें भेजते हैं। लड़कियों की उम्र के मुताबिक उसका रेट ये तय करते हैं। शादीशुदा महिला के 1 हजार और अनमैरिड युवती के 1500 से 2000 तक वसूलते। पकड़ी गई सभी लड़कियां ज्यादातर गरीब परिवारों से संबंधित है। बता दें की करीब डेढ़ से दो साल पहले भी पुलिस ने इन्हीं होटलों में रेड की थी। उस समय तीन युवतियां ऐसी पुलिस को मिली थी जो AIDS से ग्रस्त थी। इसी कारण पुलिस इस इलाके में अब लगातार गश्त कर रही है। वहीं जो लड़कियां और लड़के पकड़े हैं, उनका भी मेडिकल करवाया जा रहा है।

इसके साथ कई बाहरी लोग भी बिना किसी पहचान पत्र दिए इन होटलों में ठहरते हैं, इस पर भी पुलिस जांच कर रही है। इन होटलों के आस-पास के रहने वाले लोग बेहद परेशान हैं। इलाका निवासियों का कहना है कि इन होटलों में सरेआम जिस्मफरोशी का काम चलता है। उनके बच्चों पर गलत असर पड़ता है। लोगों का कहना है कि उनकी बहू बेटियां इन होटलों की गलियों से गुजर तक नहीं सकती। ये गलियां इतनी बदनाम हो चुकी हैं कि सही चरित्र वाला व्यक्ति भी यदि यहां से गुजर जाए तो लोग उसे गलत नजर से ही देखेंगे।