पंजाबः पैसों को लेकर नेता का मिल्क प्लांट के व्यक्ति से हुआ झगड़ा, 4 घायल, देखें वीडियो

पंजाबः पैसों को लेकर नेता का मिल्क प्लांट के व्यक्ति से हुआ झगड़ा, 4 घायल, देखें वीडियो

गुरदासपुरः जिले के गुरदासपुर के मिल्क प्लांट के पास पैसे के लेन-देन को लेकर भाजपा नेता का मिल्क प्लांट के व्यक्ति के साथ झगड़ा होने का मामला सामने आया है। इस घटना में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए। जिनमें भाजपा के जिला प्रधान विकास गुप्ता भी घायल हो गये, जहां उन्होंने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दूसरे पक्ष के घायलों ने भाजपा जिला प्रमुख पर दुकान पर आकर हमला करने का आरोप लगाया है।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल भाजपा जिला प्रधान विकास गुप्ता ने बताया कि गुरदासपुर के पास दूध प्लांट का काम करने वाले सतपाल ने 2  साल पहले उन्हें एक लाख रुपये दिए थे। लेकिन उनका पैसा वापस नहीं किया जा रहा है, आज जब वह उनकी दुकान पर पैसा लेने गये तो उन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इस बहस के दौरान सतपाल और उसके बेटे ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों को सूचित किया और उनके साथी उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले आए जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

सिविल अस्पताल में ईलाज करवाने आए मिल्क प्लांट का काम करने वाले सतपाल और उनके बेटे राकेश कुमार ने कहा कि उनके पिता दुकान में काम कर रहे थे। उसी दौरान विकास गुप्ता उनकी दुकान पर आए और पैसे के भुगतान को लेकर उनसे बहस शुरू हो गई। इस दौरान उनका कहना हैकि उसके पिता ने कहा कि पैसे घर भेज दिए जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद विकास गुप्ता ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और दुकान में पड़े प्लास्टिक के क्रेट से उनके पिता पर हमला कर घायल कर दिया। 

सूचना मिलने पर वह (राकेश) भी दुकान पर पहुंच गया और विकास गुप्ता ने उस पर भी हमला कर उसे और उसके रिश्तेदार को घायल कर दिया। राकेश ने बताया कि इस मारपीट में विकास गुप्ता समेत उनके पिता और एक रिश्तेदार घायल हो गये। उन्होंने कहा कि बाकी पैसा विकास गुप्ता को दे दिए गए है, जिसमें से 40 हजार रुपये बचे हैं, जो जल्द ही दे दिए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. केपी सिंह ने बताया कि विवाद में 4 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों की मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर संबंधित थाने को भेजी जायेगी।