श्रीमद् भगवद गीता को घर में जरूर रखें: कर्नल तरसेम जसवाल

श्रीमद् भगवद गीता को घर में जरूर रखें: कर्नल तरसेम जसवाल
बचत भवन में आयोजित निशुल्क विधवा राशन वितरण कार्यक्रम
ऊना/सुशील पंडित: श्रीमद् भगवद गीता को घर में जरूर रखें, क्योंकि इसमें मानव जीवन को कैसे जीना है इसके बारे में बड़े विस्तार से बताया गया है और निष्काम कर्म करने की शिक्षा दी गई है। हिमोत्कर्ष संस्था भी निष्काम भाव से जरूरमंदों की सेवा करने में जुटी हुई है। ये बात हिमोत्कर्ष संस्था के अमोदनी प्रकल्प के तहत रविवार को बचत भवन में आयोजित निशुल्क विधवा राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पधारे समाजसेवी कर्नल तरसेम जसवाल ने कही। 
कर्नल जसवाल ने कहा कि गीता के अध्ययन करने से मानसिक व आत्मिक आंनद की अनुभूति होती है। लेकिन लोग पैसा कमाने के चक्कर में इतना व्यस्त हो गए हैं कि भगवान को याद ही नही करते। उन्होंने कहा कि आप जितना भी पैसा एकत्रित कर लें साथ कुछ नही जाएगा। आखिर एक दिन खाली ही जाना होगा और उस समय आपके साथ केवल आपके कर्म ही जाएंगे। इसलिए जितना हो सके अच्छे कर्म करें और जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहे। कर्नल तरसेम जसवाल ने बताया कि हमारे धर्मशास्त्रों के अनुसार अपनी कमाई का दसवां हिस्सा समाज भलाई के कार्यो में लगाना चाहिए। शास्त्रों के इसी बात पर अमल करते हुए वे अपनी पेंशन का 10वां हिस्सा जरूरतमंदों की सहायता में कर रहे हैं। 
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पधारे कर्नल तरसेम जसवाल की रविवार को शादी की 57वीं वर्षगांठ थी। जिसके लिए हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर, रविंद्र सूद, नरेश सैणी, कर्णपाल मनकोटिया एवं दानी सज्जनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।