जालंधरः दड़ा सट्टे का कारोबार करने वालों पर पुलिस की कारवाई, 9 गिरफ्तार

जालंधरः दड़ा सट्टे का कारोबार करने वालों पर पुलिस की कारवाई, 9 गिरफ्तार
जालंधरः पुलिस ने सख्ती दिखाकर 9 दड़ा सट्टों को किया गिरफ्तार

जालंधर, (वरुण/हर्ष):  कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से चलाई गई विशेष मुहिम के तहत सख्ती दिखाते हुए दड़े सट्टे का कारोबार चलाने वालों पर कारवाई करते हुए ठिकानो पर छापामारी की और चल रहे सट्टे के कारोबार को बंद करवाया। मौके से कुछ करिंदों को काबू किया गया और कई मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच कर रही है कि इसके पीछे किन लोगों का हाथ है और जल्द ही उनके नामों को सामने लाया जाएगा। इसी के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कारवाई करते हुए जसपाल पुत्र राम लखन वासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर और करनैल सिंह उर्फ काका पुत्र जोगिंदर पाल को गुलाब देवी नजदीक से कंप्यूटर प्रिंटर और 5200 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।

इसी तरह थाना तीन की पुलिस ने फगवाड़ा गेट के नजदीक विपन दुआ पुत्र मंगतराम वासी बस्ती शेख गुरविंदर सिंह पुत्र परमजीत सिंह वासी मोहल्ला करार खा और नितिन कुमार पुत्र कुलदीप सिंह वासी एकता नगर से 10840 रुपए बरामद किए। इसी तरह थाना चार की पुलिस ने मच्छी मार्केट के नजदीक से मोहनलाल पुत्र लक्ष्मण दास वासी तेज महानगर और रजनीश कुमार पुत्र गिरधारी लाल वासी बस्ती दानिशमंदा से 11040 रुपए कैश एक लैपटॉप दो प्रिंटर 5 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया।

इसी तरह थाना आठ की पुलिस ने लंबा पिंड चौक के नजदीक से कुलदीप सिंह पुत्र हरनाम सिंह वासी न्यू विवेक विहार और अंकुर पुत्र सुभाष चंद्र वासी न्यू सुभाष नगर से 32110 रुपए कैश एक कंप्यूटर एक प्रिंटर सहित गिरफ्तार किया। कमिश्नर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।