पंजाबः लॉरेंस बिश्नोई का कल हो सकता है फेक एनकाउंटर, वकील का आया बड़ा बयान

पंजाबः लॉरेंस बिश्नोई का कल हो सकता है फेक एनकाउंटर, वकील का आया बड़ा बयान
पंजाबः लॉरेंस बिश्नोई का कल हो सकता है फेक एनकाउंटर

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने विशाल चोपड़ा ने लॉरेंस 24 सितबंर को कत्ल होने की आंशका जताई है। इस दौरान विशाल चोपड़ा ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने किसी झूठे केस में उसका रिमांड ले रखा है। लारेंस की जान को खतरा है।

लारेंस की 24 सितंबर यानि कल कोर्ट में पेशी है। इस दौरान उसका कत्ल हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पंजाब पुलिस को इस संबंध में अलर्ट भी भेजा गया है। विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट में पेशी के दौरान पंजाब पुलिस बिश्नोई का अपने ही साथियों की मदद से फेक एनकाउंटर कर सकती है या फिर राइवल गैंग को मौका देकर उसकी हत्या करा सकती है। इसके अलावा सुरक्षा में खामियां गिनाकर या बताकर किसी घटना को अंजाम देकर फेक इनकाउंटर करा सकती है। उन्होंने कहा कि विश्नोई पिछले कई महीनों से पंजाब पुलिस की कस्टडी में है। विशाल ने कहा कि अगर लॉरेंस को पुलिस की कस्टडी में कुछ हो जाता है तो जवाबदेही सिर्फ पंजाब पुलिस की होगी। बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लारेंस के गुर्गे गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की थी। इसके बाद से लॉरेंस पंजाब पुलिस की हिरासत में है। पंजाब पुलिस के एडीजीपी प्रमोद बान ने कहा था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड था और पिछले अगस्त से इसकी योजना बना रहा था।