जालंधरः एक बार फिर शरारती अनसरों ने भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा के तोड़े बोर्ड, समुदाय में रोष

जालंधरः एक बार फिर शरारती अनसरों ने भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा के तोड़े बोर्ड, समुदाय में रोष
जालंधरः एक बार फिर शरारती अनसरों ने भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा के तोड़े बोर्ड

जालंधर/वरुणः महानगर में भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा से पहले शहर में लगे फ्लैक्स के तोड़े जाने का एक बार फिर से मामला सामने आया है। हालांकि कुछ दिन पहले श्रीराम चौक में भी फ्लैक्स बोर्ड तोड़े जाने का मामला सामने आया था लेकिन अब फिर देर रात फ्लैक्स तोड़ने का एक और मामला सामने आ गया है। यह घटना वर्कशॉप से सामने आई है।

जहा शरारती अनसरों द्वारा बोर्ड फाड़े गए हैं। इस घटना को लेकर वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया और पुलिस प्रशासन से मांग भी की है कि जल्द से जल्द एसा घटिया कृत्य करने वाले लोगों को पकड़ा जाए और उन्हें सजा दी जाए। वाल्मीकि समुदाय के नेताओं ने कहा कि शरारती अनसर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका है कहना है कि यह सब कुछ जानबूझ कर सोची समझे षड्यंत्र के तहत करवाया जा रहा है। ताकि वाल्मीकि समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस, पहुंचा कर माहौल खराब किया जा सके। 

समुदाय के लोगों का कहना है कि अभी तक श्रीराम चौक पर भी जिन लोगों ने होर्डिंग फाड़े थे और तोड़े थे उनका भी पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है। हर बार शरारती अनसर ऐसा करते हैं हर बार समुदाय के लोग शिकायतें दर्ज करवाते हैं लेकिन पुलिस सारे मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देती है। बहरहाल, वर्कशॉप चौक पर देर पुलिस पहुंची और फाड़े गए फ्लैक्स और तोड़े गए बोर्डों को अपने कब्जे में लेकर चली गई है। पुलिस जहां पर बोर्ड लगे थे वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी अपने कब्जे में ले रही है ताकि उसे खंगालने के बाद शरारती अनसरों का पता लगाया जा सके।