जालंधरः 200 पेटी अवैध शराब, नशीले पदार्थ और लाखों रुपए ड्रग मनी सहित 4 तस्कर गिरफ्तार

जालंधरः 200 पेटी अवैध शराब, नशीले पदार्थ और लाखों रुपए ड्रग मनी सहित 4 तस्कर गिरफ्तार

जालंधर (वरुण)। सीआईए देहात की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, नशीले पदार्थ और लाखों की ड्रग मनी सहित 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसपी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी सुरिंदर कुमार की अगुवाई में पुलिस पार्टी कपूर पिंड के इलाके में मौजूद थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि नरेंद्र सिंह उर्फ काका पुत्र मलकीत सिंह वासी गढ़दीवाल और उसका साथी कुलदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र फकीर चंद वासी फगवाड़ा ट्रक में अवैध शराब छिपाकर सप्लाई करने का काम करते हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए दोनो शराब तस्करों को ट्रक नंबर पीबी 07 बीजी 2755 की तलाशी के दौरान चंडीगढ़ मार्का की 200 पेटी अवैध शराब सहित काबू कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तस्कर काका के ऊपर पहले भी चंडीगढ़ से शराब लेकर पंजाब में सप्लाई करने के अलावा चोरी का मामला भी दर्ज है। 

इसी तरह सीआईए स्टाफ के एएसआई गुरमीत राम और उनकी टीम गन्ना पिंड पर मौजूद थे, इस दौरान पुलिस पार्टी ने सुनील कुमार उर्फ शीली पुत्र बलवीर चंद वासी गन्ना पिंड को 10ग्राम हैरोईन और डेढ़ लाख की ड्रग मनी सहित काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपी शीली ने बताया कि उसका भाई सुमित कुमार उर्फ शंभू नशा तस्करी के मामले में कपूरथला जेल में बंद है। नशे का कारोबार करते हुए दोनो भाईयों ने 11 लाख 30 हजार रुपए अपने घर में छिपाकर रखे हुए हैं। पुलिस ने शंभू को भी इस मामले नामजद कर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उससे पूछताछ कर रही है।