जालंधरः सिल्वर हाईट फ्लैट्स में बिजली विभाग ने काटे ने काटे मीटर के कनेक्शन, लोगों ने किया हंगामा

जालंधरः सिल्वर हाईट फ्लैट्स में बिजली विभाग ने काटे ने काटे मीटर के कनेक्शन, लोगों ने किया हंगामा
जालंधरः सिल्वर हाईट फ्लैट्स में बिजली विभाग ने काटे ने काटे मीटर के कनेक्शन

जालंधर/वरुणः शहर में नकोदर रोड पर स्थित सिल्वर हाईट फ्लैट्स से हंगामा होने का मामला सामने आया है। बिजली विभाग द्वारा बीते दिन सिल्वर हाईट फ्लैट्स में लगे मीटर के कनेक्श काट दिए गए। जिससे फ्लैट में मौजूद लोगों ने पूरी रात अंधेरे में बाहर बैठ कर गुजारी। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग मीटरों को उखाड़ कर साथ ही ले गए। इस कारण ना तो फ्लैट्स में लिफ्ट चल रही है, ना पानी आ रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

लोगों ने अंधेरे में बैठकर गुजारी रात

रातभर अंधेरे में घरों के बाहर बैठने के बाद सुबह लोग इकट्ठे होकर बूटा मंडी में बिजली विभाग के दफ्तर में पहुंच गए। लेकिन वहां पर उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने जमकर विरोध जताया। लोगों का कहना था कि बिजली मीटर काटने से पहले उन्हें नोटिस दिए जाने चाहिए थे। लेकिन कोई नोटिस नहीं दिया गया। जबकि वह बिजली का पूरा बिल भर रहे हैं। 

लोग का आरोपः विभाग का मीटर उखाड़ कर ले जाना गैर जिम्मेदाराना व्यवहार

सिल्वर हाईट फ्लैट्स में रहने वाले लोगों ने बताया कि सोसायटी के एग्रीमेंट का शायद कोई चक्कर पड़ा है जिसकी बजह से बिजली विभाग ने मीटर काटे हैं। लोगों का कहना है कि बिजली और पानी उनके अधिकार हैं यदि काटने ही था तो वह पहले उन्हें सूचित करते ताकि वह जो भी सोसयटी का एग्रीमेंट है उसके तहत शर्तों को पूरा करवाते। लेकिन अचानक आकर मीटर उखाड़ कर ले जाना गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है और लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान करने वाला है।  

बिजली विभाग ने लिफ्ट को लेकर सोसायटी को दिया था नोटिस

सिल्वर हाईट में लगी लिफ्ट को लेकर बिजली विभाग के साथ सोसायटी का पंगा पड़ा है। बिजली महकमे ने सोसासयटी को नोटिस दिया था कि सिल्वर हाईट में लगी लिफ्ट को बिजली चार्जेंस कॉमर्शियल होंगेष लेकिन सोसायटी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। वह बिजली के कॉमर्शियल चार्जे देने के लिए तैयार नहीं है। सिल्वर हाईट में रहने वाले लोगों का तर्क है कि यह फ्लैट किसी कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए नहीं बने हैं। यहां पर लोग परिवार रहते हैं। यहां पर लिफ्ट का उपयोग भी डोमेस्टिक परपस से किया जा रहा है। इस पर कॉमर्शियल चार्ज कैसे लग सकता है। काफी देर चले इस हंगामें के बाद अब बिजली विभाग ने दोबारा कनेक्शन जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।