न गल्त कम्म करांगा न होण दवांगेः डा. इंदरबीर निज्जर 

कालोनाईजरों नूं हर हाल विच जमा करवानी पवेगी रैगुलाईजेशन फीस 

न गल्त कम्म करांगा न होण दवांगेः डा. इंदरबीर निज्जर 
न गल्त कम्म करांगा न होण दवांगेः डा. इंदरबीर निज्जर 

जालंधर, (अनिल वर्मा): निकाय मंत्री डाक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर आज पहली बार जालंधर पहुंचे। महानगर में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से सर्किट हाऊस में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान वेस्ट हलके से विधायक शीतल अंगुराल, सैंट्रल हलके से रमन अरोड़ा तथा नार्थ हल्के से इंचार्ज दिनेश ढल्ल मौजूद रहे। बातचीत दौरान डा. निज्जर ने कहा कि जालंदर एक खूबसूरत शहर है। आने वाले 6 महीने के अंदर इसे और भी खूबसूरत बना दिया जाएंगा। 

शिकायत मिलने पर नहीं बक्शा जाएगा कोई भी अफसर

निकाय मंत्री ने अफसरों को सही तरीके से काम करने के लिए सख्ती से आदेश दे दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी की भी शिकायत मिलती है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कालोनाईजरों को आढ़े हाथों लेते हुए निकाय मंत्री ने कहा कि जो अवैध कालोनियां काटी जा चुकी है और कालोनाईजरों ने उन कालोनियों की रैगुलाईजेशन फीस जमा नहीं करवाई गई, वह हर हाल में अब जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा इसके लिए कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

पीजीआरएस पोर्टल पर दर्ज करवाएं शिकायत, 72 घंटे में होगी कार्रवाई 

इसी के साथ-साथ अगर अभी भी किसी जगह अवैध कालोनी काटी जाती है तो लोग सीधे तौर पर पंजाब सरकार के पीजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं। उनके द्वारा दी गई शिकायतों पर 72 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ निकाय मंत्री ने कच्चे मुलाजिमों को लेकर कहा कि कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के लिए तैयारी चल रही है जल्द ही इसे अमली जामा पहनाया जाएगा।