मातम में बदल गईं ईद की खुशियां, नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 4 लापता

मातम में बदल गईं ईद की खुशियां, नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 4 लापता

नई दिल्ली : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। खैबर पख्तूनख्वा में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब सिंधु नदी में एक नाव पलट गई। नाव पलटने के इस हादसे में कम से कम 15 लोग डूब गए।

हादसे के बाद भारी संख्या में आसपास के लोग नदी के पास पहुंच गए। बचाव अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि हादसा नौशेरा जिले के कुंड पार्क क्षेत्र में हुआ, जहां ईद का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। 

सिंधु नदी में हुए नाव हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 11 लोगों को बचा लिया है लापता 4 लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों के मुताबिक नौशेरा स्वाबी और मर्दन की बचाव टीम तलाशी अभियान में हिस्सा ले रही हैं। लोगों की तलाश के काम में गोताखोर भी जुटे हैं।