जालंधरः पूर्व CM चरणजीत चन्नी का जानें क्यों हुआ विरोध, देखें वीडियो 

जालंधरः पूर्व CM चरणजीत चन्नी का जानें क्यों हुआ विरोध, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: ईद-उल-फितर के पर्व पर बीते दिन पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर दौरे पर आए हुए थे। जहां वह दरगाह पर नतमस्तक होने पहुंचे। इस दौरान चन्नी ने जालंधर में मुस्लिम समुदाय के साथ नमाज पढ़ी। वहीं चन्नी द्वारा नमाज पढ़े जाने पर ईदगाह के अंदर विवाद हो गया। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग चन्नी के साथ आए समर्थकों को रोक रहा है और कह रहा है कि जो वह कह रहा उसे ध्यान से सुन लें, यहां पर नेतागिरी ना करें।

वीडियो देखने के लिए link पर click करे 

बताया जा रहा है कि चन्नी जब नमाज पढ़ने लगे तो बुजुर्ग ने उन्हें नमाज पढ़ने से रोक दिया। इसी पर भड़के चन्नी के साथ आए मुस्लिम समर्थकों ने इसका विरोध भी किया। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत करवा दिया गया और फिर चन्नी को नमाज अदा करने दी गई। दरअसल, चन्नी ईद मनाने गुलाब देवी रोड पर स्थित ईदगाह पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद उन्होंने उनके साथ नमाज पढ़ी।