भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लोगों में मची भगदड़, देखें वीडियो 

भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लोगों में मची भगदड़, देखें वीडियो 

जर्मनः सेंट्रल चिली के तट के पास बुधवार रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार भूकंप की 6.2 थी। भूकंप की तीव्रता तेज होने की वजह से धरती जोर से कांपने लगी और लोग डरकर घरों का निकलकर भागने लगे। ताकि लोगों की जन बच सके. रात का समय होने की वजह से लोग अपने घरों में थे। ऐसे में अचानक से जब घर कांपने लगे तो लोग डर कर घर से बाहर निकल पड़े। फिलहाल जान- माल का कितना नुकसान हुआ है।

अब तक पता नहीं चल पाया है। भूकंप के बाद सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि भगदड़ मची हुई है। वहीं रविवार देर रात (12 बजे के बाद 10 जुलाई को) को अफगानिस्तान की भी धरती कांपी है। यहां भी हल्की ही तीव्रता का झटका महसूस किया गया है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि रविवार (9 जुलाई) को चिली-अर्जेंटीना सीमा क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 112 किलोमीटर (69.59 मील) की गहराई पर था।

चिली के अधिकारियों ने इस भूकंप के कारण तत्काल क्षति या चोटों की सूचना नहीं दी है। चिली की राष्ट्रीय आपदा रोकथाम और प्रतिक्रिया सेवा (SENAPRED) ने कहा कि भूकंप से सुनामी उत्पन्न होने का खतरा नहीं है। यह भूकंप सुनामी उत्पन्न करने की शर्तों को पूरा नहीं करता है। वहीं इसके साथ ही ,नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से बताया गया कि रात करीब 12.10 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद से 93 किमी दक्षिण पूर्व में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 180 किलोमीटर थी।