बर्फीली सड़क पर फिसलने से कई वाहनों से टकराई बस, वीडियो वायरल

वैंकूवरः बर्फबारी के समय सड़कों पर बर्फ की परत जम जाती है जो आने-जाने वाले वाहनों के लिए मुश्किलें पैदा कर देती है। कभी-कभी बर्फीली सड़कों पर ड्राइविंग करना अत्यधिक खतरनाक हो सकता है। अक्सर ड्राइवर इन सड़कों पर अपने वाहनों से नियंत्रण खो देते हैं। हाल ही में कनाडा में हुई एक सड़क दुर्घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बस बर्फ पड़ी सड़क पर अचानक फिसल जाती है और आस-पास की कुछ कारों से टकरा जाती है।
वायरल हो रहा घटना का ये सीसीटीवी एक फरवरी की सुबह का बताया जा रहा है। वैंकूवर सिटी न्यूज के अनुसार हुई इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ये घटना वहीं किसी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है। वीडियो में तेज धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है जब ये बेकाबू हुई बस बर्फ की वजह से साइड में मुड़ जाती है और दूसरी कारों से टकरा जाती है।
