पूरा गगरेट होगा राममय, मुबारिकपुर में भगवान राम की मूर्ति होगी स्थापित 

पूरा गगरेट होगा राममय, मुबारिकपुर में भगवान राम की मूर्ति होगी स्थापित 

ऊना/सुशील पंडित: 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिस प्रकार पूरा देश और विश्व भगवान राम की भक्ति में लीन हो गया था। उसी प्रकार आने वाली रामनवमी के दिन यानी 17 अप्रैल को सुबह साढ़े 10:30 बजे गगरेट के मुबारिकपुर में स्थित हनुमान मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की 20 फीट ऊंची विशालकाय मूर्ति की स्थापना की जाएगी।

इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्रधान एवं प्रबंधक कमेटी, श्रीराम लला कमेटी हनुमान मंदिर, मुबारिकपुर द्वारा किया जा रहा है। संस्था ने इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर मनाने का फैसला किया है और पूरे गगरेट को राममय बनाने का प्रयास होगा।

साथ ही कमेटी ने पूरे गगरेट को इस राममय बनाने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। जिसमें सभी रामभक्तों से अक्षत(चावल) लाने का आग्रह किया है, जिससे महाप्रसाद बनाया जाएगा। इसके अलावा गगरेट के सभी गांव की मिट्टी भी मंगाई जाएगी, जिससे मंदिर परिसर में हर गगरेटवासी को अपनापन और श्रद्धा भाव की भावना महसूस हो।