सनशाईन विद्यालय के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल

सनशाईन विद्यालय के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल
वार्षिक कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है

के.एल ठाकुर मुख्य अतिथि तो विनीत बने विशिष्ट अतिथि
बददी/सचिन बैंसल : सनशाईन पब्लिक स्कूल नालागढ़ का वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें स्थानीय विद्यायक के.एल. ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि तो कृषि बैस्ट सीड के निदेशक विनीत गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की। विद्यालय की प्राचार्य मीनाक्षी शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और यहां चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला। छात्रों ने सरस्वती वंदना, हिमाचली नाटी,भांगड़ा, देशभक्ति गीत का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर युवाओं द्वारा नशे की लत और  बच्चों पर पढ़ाई का दबाव जिस से वे आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं जैसे कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे । मुख्य अतिथि विधायक कृष्ण लाल ठाकुर तथा विनीत गुप्ता ने मेधावी तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट प्रतिभा वाले छात्रों को पुरस्कृत किया, साथ में रंगारंग कार्यक्रम की प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय के अनुशासन तथा परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की तथा जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया। सामाजिक कार्यकर्ता व युवा उद्यमी पूनम चंदेल कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में हार जीत या विजेता उप विजेता कोई मायने नहीं रखता बल्कि छात्रों में सीखने की कितनी भूख है यह देखने वाली बात होती है। बच्चे विद्यालय में सीखकर ही अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त करते हैं।  विद्यालय के प्रबंधक मनीष शर्मा ने आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा-जो

खा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य पूमन ठाकुर ने भी अपने विचार रखे और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।