104 प्रवासी मजदूरों के दांत जांचे

104 प्रवासी मजदूरों के दांत जांचे

कारितास इंडिया ने ज्योति किरण निर्मला निकेतन संस्था की ओर से बद्दी में लगाया जांच शिविर

बददी/सचिन बैंसल: कारितास इंडिया ने ज्योति किरण निर्मला निकेतन संस्था के साथ मिल कर  प्रवासी लोगों के लिए दंत चेकअप कैंप लगाया। जिसमें  104 प्रवासी लोगों के दांतों की जांच कर उन्हें साफ करने की तरीके भी बताए। भोजिया डेंटल कालेज के डॉ. अभिजीत अवस्थी, डॉ. शशि कांत, मिस पर्ल, मिस साक्षी ने रोगियों की जांच कर उन्हें दवाई वितिरत की गई। संस्था की निदेशक मिस मेरी ने बताया कि कैंप में 104 प्रवासी लोगों को दांतों के सही रखरखाव के लिए उन्हें  जागरूक किया गया। संस्था की ओर से हर जरूरमंद को टूथ पेस्ट व ब्रश भी बांटे गए। दंत चिकित्सकों ने  शिविर के दौरान सही तरीके से ब्रश से दांत साफ करने का डेंमो भी दिया। शिविर में मिस कल्पना, जगरानी, रोहित व धीरज ने शिवर को सफल बनाने में सहयोग किया।