बद्दी के नंबरदारों ने मुख्यमत्री राहत कोष में दिए 56 हजार 900 रुपये

बद्दी के नंबरदारों ने मुख्यमत्री राहत कोष में दिए 56 हजार 900 रुपये
नंबरादारों ने तहसीलदार के माध्यम से भेजी रकम
बददी/सचिन बैंसल: नंबरदार संघ की बद्दी इकाई ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 56 हजार 9 सौ रुपये दिए। इकाई के पदाधिकारियों ने तहसीलदार राजेश जरियाल के माध्यम से यह राशि मुख्यमंत्री को भेजी। इससे पूर्व बद्दी के तहसील कार्यालय परिसर में नंबदर संघ की बैठक हुई। जिसमें सभी नंबरदारों ने आपदा की इस घड़ी में सरकार को सहयोग करने का फैसला लिया। इकाई के अध्यक्ष कर्मचंद ने कहा कि वह इस घड़ी ने नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकते है लेकिन सरकार को अपनी ओर से कुछ सहयोग कर सकते है। सभी नंबरदारों ने सहयोग राशि जमा कराई। और तहसीसदार के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी गई।  
बैठक में प्रधान कर्मचंद चौधरी, शम्मी मोहम्मद,  बाबू राम, रामजी दास, मुख्य सलाहकार चरणदास, बाबू राम भगत, सुच्चा सिंह, लेख राम, प्रवेश कुमार, अमरचंद, कमल सिंह, रणबीर सिंह, बीर सिंह ठाकुर, रामचरण, कुंज बिहारी लाल, गुरदेव शर्मा, जसविंद्र, लक्षम्ण दास, भगत राम, गंगा सागर, रामनाथ, देवराज, ठाकुर, दास, बालक राम, दिला राम, रोहित ठाकुर, अमर चंद, कुलदीप सिंह उपिस्थत रहे।