नंड में 17 फरवरी को आंखों का विशाल मुफ्त जांच शिविर

नंड में 17 फरवरी को आंखों का विशाल मुफ्त जांच शिविर

नालागढ़ / सुशील कौशल : नालागढ़ के साथ लगते पहाड़ी क्षेत्र नंड में  17 फरवरी  दिन शुक्रवार को जन कल्याण समिति द्वारा मुफ्त आंखों का चेकअप कैंप आयोजित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सामुदायिक भवन नंड में आयोजित इस शिविर में डॉक्टर जगजीत सिंह  के नेतृत्व में  नव किरण आई हॉस्पिटल नालागढ़ की टीम आंखों की जांच करेंगी। कैंप का समय प्रातः 10:00 से सायं 3:00 बजे तक होगा। इस कैंप में आंखों की मुफ्त जांच की जायेगी और मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी। इस बारे में डा. जगजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों को आप्रेशन की आवश्यकता होगी उनके आप्रेशन नालागढ़ अस्पताल में किए जाएंगे।

हिम केयर, आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड  धारकों   के आप्रेशन  मुफ्त किए जायेंगे। जिनके पास कोई कार्ड नहीं होगा, उनके आपरेशन भी रियायती दरों पर लिए जायेंगे। इस बारे में जनकल्याण समिति के अध्यक्ष विशाल परमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग विशेषकर बुजुर्ग लोग आंखों की बीमारियों से अनभिज्ञ रहते है। ज्यादातर लोगों के सफेद मोतिया होता है लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता। इसलिए यहां जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है ताकि बुजुर्गों को घर के नजदीक जांच की सुविधा मिल सके। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।