राम कुमार के आश्वासन देने पर किसानों ने किया घरना समाप्त

राम कुमार के आश्वासन देने पर किसानों ने किया घरना समाप्त
बददी/ सचिन बैंसल : मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी के आश्वासन के उपरांत आज नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के किसानों ने कम मुआवज़े के कारण अपने धरने को समाप्त कर दिया है।इस अवसर पर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा भी उपस्थित थे।  मुख्य संसदीय सचिव ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि गत कुछ दिनों से दून विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर संडोली, केन्दुवाल, कल्याणपुर, बद्दी, शीतलपुर के भू-स्वामी चण्डीगढ़-बद्दी रेल लाईन निर्माण के लिए अधिगृहित की गई भूमि का समुचित मुआवज़ा न मिलने के कारण धरने पर बैठे थे।
राम कुमार ने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मामला संज्ञान में आते ही उन्हें इन किसानों से मिलकर उनकी समस्या जानने के निर्देश दिए ताकि इस समस्या का उचित निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना करते हुए वह धरने पर बैठे किसानों से मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके साथ है तथा उनकी मांग का उचित निपटारा करने के लिए मामला उचित स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी, 2024 को इन किसान का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए निर्धारित औसत के अनुरूप मुआवज़ा नहीं दिया गया है। प्रदेश सरकार किसान के साथ है और उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।