शिक्षा भारती कॉलेज आफ स्कूल एजुकेशन में नशा मुक्त ऊना अभियान का जागरूकता शिविर

शिक्षा भारती कॉलेज आफ स्कूल एजुकेशन में नशा मुक्त ऊना अभियान का जागरूकता शिविर
ऊना/सुशील पंडित : शिक्षा भारती कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में नशा मुक्त ऊना अभियान के द्वारा जागरूकता शिविर लगाया गया । जिसमें नशा मुक्त ऊना अभियान की टीम के द्वारा नेशनल यूथ डे के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए हुए छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। वह साइंटिफिक तौर पर नशे व सिंथेटिक नशे हमारे शरीर पर किस तरह से बुरा प्रभाव डालते हैं वह सब जानकारियां विस्तृत तौर पर दी गई l इसके साथ ही नशा मुक्ति ऊना अभियान का हेल्पलाइन नंबर 94180 64 444 की भी जानकारी वहां दी गई जिसमें नशे से जुड़ी हुई किसी भी समस्या का समाधान उसे पर कॉल करने पर मिलता है इसके साथ ही लाइफ स्किल्स के बारे में जागरूक किया जो कि हमें बेहतर डिसीजन लेने में मदद करते हैंl
इसके साथ ही बच्चों को यह बताया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी नशे की बीमारी से ग्रस्त है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें और इस बीमारी का इलाज जिला के हर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा दिया जा रहा है l इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर लाल सिंह ने भी नशा मुक्त ऊना अभियान का सहयोग करने की अपील की और नेहरू युवा केंद्रों  का पूर्ण सहयोग होगा यह भी आश्वस्त किया l शिक्षा भारती कॉलेज के प्रधानाचार्य हंसराज ने भी कॉलेज के बच्चों से नशे से दूर रहने की अपील की तथा इस मुहिम को और आगे ले जाने का आश्वासन दिया l इस मौके पर नशा मुक्त होना अभियान की टीम की तरफ से बंगाणा ब्लॉक के मुख्य समन्वयक सतपाल रणावत , मनोज कौशिक व जयेंद्र हीर उपस्थित रहे l