बीटीटीआई बददी में नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले शुरू

बीटीटीआई बददी में नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले शुरू
छात्रों को दिया जाता है सरकारी दरों पर औद्योगिक प्रशिक्षण

सौ फीसदी प्लेसमेंट करवाता है यह संस्थान

बददी/ सचिन बैंसल : बददी टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं। बीटीटीआई बददी में हर वर्ष सात तरह के कोर्स सरकारी दरों पर करवाए जाते हैं। संस्थान को बीबीएनआईए व सरकार मिलकर संचालित कर रही है, ताकि बच्चों के अंदर कम खर्च में स्किल तैयार किया जा सके और व उद्यमियों की मांग को पूरा कर सकें। बीटीटीआई संस्थान से पढ़ाई करने वाले छात्रों का बददी व नालागढ़ के उद्योगों में ही शत प्रतिशत प्लेसमेंट करवा दी जाती है।

बीबीएन के झाड़माजरी स्थित बीटीटीआई संस्थान में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, कंपयूटर आपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, पैशन डिजाइनिंग, ब्यूटिशियन, बेसिक कंपयूटर एवं टैली सहित अन्य कोर्स भी करवाए जाते हैं। बीटीटीआई संस्थान में एक साल, 60 दिन व दो वर्षों के कोर्स करवाए जो हैं। यहां आठवीं, दसवीं पास छात्रों के लिए कोर्स उपलब्ध हैं। संस्थान के पास बेहतर लैब, इलेक्ट्रिशियन लैब, टर्नर लैब, फैशन लैब सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ प्रशिक्षण के दौरान ही छात्र को छोटी से बड़ी तक औद्योगिक इकाइयां विजिट करवाई जाती हैं। हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षणार्थियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह कौशल विकास भत्ता सरकार द्वारा दिए जाने का प्रविधान भी है। संस्थान के अंदर ही इंडोर खेलें व आउटडोर खेलों का भी प्रबंध किया गया है।