जालंधर : कबड्डी खिलाडी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार 

जालंधर : कबड्डी खिलाडी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार 

जालंधर (ENS): इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान स्वर्णदीप सिंह वासी गोल्डन गेट स्थित प्रीतम एन्क्लेव अमृतसर के रूप में हुई है। इस मामले में हत्या के 6 माह बाद कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपी को पुलिस गोइंदवाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी दिखाई गई।

संदीप नंगल अंबिया की 14 मार्च 2022 को नकोदर के गांव मल्लियां में 5 हमलावरों ने स्टेडियम में सरेआम मैच के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई थी। यह हत्याकांड सनोवर ढिल्लों के इशारे पर हुआ था। 

सनोवर ने नेशनल कबड्डी फेडरेशन ऑफ ओंटारियो का गठन किया था। उसने संदीप को  फेडरेशन में शामिल होने को कहा, लेकिन ज्यादातर बड़े खिलाड़ी 'मेजर लीग कबड्डी' से जुड़े थे। जिसका प्रबंधन संदीप नंगल देखता था। 

सनोवर ने अपनी लीग के लिए संदीप को भी आमंत्रित किया, लेकिन संदीप ने मना कर दिया था। जिसके बाद सनोवर को फेडरेशन खत्म हो गई थी। जिसके बाद रंजिश के चलते सनोवर ने संदीप का क़त्ल करवाया था।