इनोसेंट हार्टस लोहारा कैम्पस स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित

इनोसेंट हार्टस लोहारा कैम्पस स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित
जालंधर/विजयः मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी द्वारा चलाए जा रहे राज्य-स्तरीय तथा जिला-स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत सभी मानदंडों को पूरा करते हुए इनोसेंट हार्टस स्कूल, लोहारा कैम्पस को पंजाब सरकार द्वारा जिला-स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 से सम्मानित किया गया है जो कि इनोसेंट हार्टस ग्रुप के लिए अत्यंत गर्व और गौरव की बात है।
सरकार द्वारा स्कूलों के मूल्यांकन हेतु निर्धारित मापदंडों जैसे स्वच्छ जल, सैनिटाइजेशन, हाईजीन, हाथों की स्वच्छता, संचालन एवं रखरखाव, कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों के स्वभाव में आने वाले बदलाव, उनकी काउंसलिंग आदि पर खरे उतरने वाले इस स्कूल ने स्वच्छता के हर पहलू पर अपना ध्यान केंद्रित किया है।

यह पुरस्कार विद्यालय की प्रिंसिपल कुमारी शालू सहगल तथा प्रोफ़ेसर राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एंड कॉलेजेस) नेडी.सी. ऑफिस में डिप्टी कमिश्नर, जालंधर- घनश्याम थोरी, आई ऐ इसके हाथों प्राप्त किया।
अत्यंत गर्व की बात है कि इनोसेंट हार्टस स्कूल, लोहारां कैम्पस एनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम कैटेगरी के अंतर्गत ढ्ढस्ह्र सेभी सर्टिफाइड है। इसके साथ-साथ सभी मापदंडों को पूरा करते हुए इनोसेंट हार्टस, लोहारां कैम्पस अब कैंब्रिज एसेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन (यूके) से ग्रेड 1 से 8 करिकुलम पढ़ाने के लिए भी सर्टिफाइड है।
इस अवसर पर इनोसेंट हार्टस ग्रुप के चेयर मैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यालय की प्रिंसिपल कुमारी शालू सहगल को बधाई दी तथा समूह स्टाफ सदस्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।