तरनतारन RPG अटैक में हमलावारों का CCTV आया सामने 

तरनतारन RPG अटैक में हमलावारों का CCTV आया सामने 

तरनतारनः पंजाब के तरनतारन में हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) अटैक मामले में पुलिस लगातार कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर लंडा के करीबियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाने में जुटी है। वहीं, इस मामले में ढाबे का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें हमलावर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 2 आरपीजी ढूंढने की कोशिशें भी तेज कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, तरनतारन ब्लॉस्ट की प्लानिंग को गोइंदवाल जेल में बैठे गैंगस्टरों ने ही तैयार किया था। जिसमें सभी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर लंडा के लिए काम करने वाले गुर्गे हैं।

बीते दिनों तरनतारन के कपड़ा व्यापारी का कत्ल करने वाले लंडा के गुर्गे अजमीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब इस मामले में भी उसका नाम सामने आया है। उसके अलावा मनप्रीत मन्ना व नछतर सिंह सहित 5 और को तरनतारन पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ला चुकी है। पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से दो तरनतारन के ही हैं, जिन्होंने आरोपियों को आरपीजी दागने के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाया था। वहीं दो अन्य जिन्होंने तरनतारन में सहायता की थी, उन्हें भी गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन पुलिस अभी इनके बारे में अतिरिक्त जानकारियां सांझा नहीं कर रही है।

खुफिया एजेंसियों को भारत में 4 आरपीजी आने की सूचना है। जिन्हें पाकिस्तान में मर चुका आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा मोहाली हमले से पहले ही भेज चुका था। जिनमें से दो का प्रयोग तरनतारन व मोहाली में हो चुका है। 2 आरपीजी अभी भी बिना प्रयोग किए पड़े हैं। लेकिन यह दोनों आरपीजी अभी स्लीपर सैल्स के हाथ नहीं पहुंचे हैं। इन्हें इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर से लगते इलाकों में ही किसी तस्कर ने छिपा रखा है। जिसकी तलाश अब तेज कर दी गई है। थाना सरहाली के पास हाईवे पर ही सभी आरोपी काफी समय के लिए इकट्‌ठे हुए थे। पुलिस इसी वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों के रूट का पता चल सके।