पंजाबः एसीपी को फोन कर फंसा का हाईकोर्ट नकली जज, किया गिरफ्तार

पंजाबः एसीपी को फोन कर फंसा का हाईकोर्ट नकली जज, किया गिरफ्तार

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में दिल्ली हाईकोर्ट का जस्टिस बनकर घूमने वाले एक नकली जज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह नकली जज अमृतसर के एसीपी नॉर्थ वरिंदर खोसा को फोन करके बुरा फंस गया। एसीपी वरिंदर खोसा को बातचीत करते हुए नकली जज पर शक हो गया, जब जांच करवाई तो पूरा मामला सामने आ गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान मजीठा रोड के शास्त्री नगर में रहने वाले मिशू धीर के तौर पर हुई है। आरोपी मीशू ने एसीपी नॉर्थ वरिंदर खोसा को अपने परिवार को सुरक्षा देने के लिए फोन किया था।

आरोपी ने खुद की पहचान जस्टिस दिल्ली हाईकोर्ट मीशू धीर बताई, लेकिन बातचीत में उसने कुछ ऐसी बातें कह दीं, जिस पर एसीपी नॉर्थ को उन पर शक हो गया। एसीपी नार्थ को फोन करते हुए नकली जज ने पूर्व सीपी अरुण पाल सिंह और कई सीनियर पुलिस अधिकारियों के नाम लिए। इतना ही नहीं, शहर के सीनियर अधिकारियों का नाम लेते हुए कहा कि वह उनके आने पर सुरक्षा उपलब्ध करवाते रहे हैं। खुद को जज कहने वाले मीशू ने एसीपी नॉर्थ को फोन पर अपनी सुरक्षा के बारे में भी बताया। आरोपी ने कहा कि उसके पास 8 सुरक्षाकर्मी हैं, लेकिन उसे अपनी मां, जो अमृतसर में रहती हैं, के लिए सुरक्षाकर्मी चाहिए।

इतना ही नहीं, उन्हें पता चला है कि इलाके में कोई पीसीआर भी चक्कर नहीं लगा रही। जब पुलिस ने आरोपी के घर पर रेड की तो उसके पास कोई भी डिग्री या जज का पहचान-पत्र नहीं था। आरोपी के घर जो कार खड़ी थी, उस पर बाकायदा नीली बत्ती लगा रखी थी। इसके अलावा कार के आगे ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के नाम की प्लेट भी लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपी मीशू के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है, जिस पर वह ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट की प्लेट लगाकर घूमता था।