पंजाबः खेत से 1 किलो हेरोइन की खेप बरामद 

पंजाबः खेत से 1 किलो हेरोइन की खेप बरामद 

अमृतसरः पाक की नापाक हरकतों को एक बार फिर से बीएसएफ के जवानों ने नाकाप किया है। बीएसएफ अधिकारियों को अटारी बॉर्डर के पास गांव के खेत से हेरोइन की खेप मिली है। किसान ने इस खेप को खेत में देखने के बाद इसकी जानकारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को दी। बीएसएफ ने खेप को जब्त करने के बाद जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि खेप को ड्रोन के माध्यम से ड्रॉप किया गया है।

घटना अमृतसर में अटारी के पास पड़ते गांव कक्कड़ की है। रात के समय किसान अपने खेतों का चक्कर लगाने गया था। इसी दौरान उसकी नजर खेत में पड़े पीले व नीले रंग की टेप से लिपटे पैकेट पर पड़ी। किसान को शक हुआ तो उसने यह जानकारी बीएसएफ को दे दी।

बीएसएफ की टीम ने मौके पर पहुंच खेप को कब्जे में ले लिया। बीएसएफ ने पैकेट को जब तोला तो उसका कुल भार तकरीबन 1 किलो मिला। खेप की इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू तकरीबन 7 करोड़ रुपए है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस खेप को पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से फेंका। फिलहाल खेप को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।