बड़ा हादसा, क्रेन और स्लैब के गिरने से 15 की मौत, कई घायल, देखें वीडियो

बड़ा हादसा, क्रेन और स्लैब के गिरने से 15 की मौत, कई घायल, देखें वीडियो

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर पुल निर्माण के दौरान क्रेन और स्लैब के गिर जाने से कम से कम 15 लोगों की जान गई है और लोग घायल भी हुए है। घटनास्थल पर मलवे में अभी भी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब घटी है जब ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था। हालांकि बचाव कार्य अभी भी जारी है और एनडीआरएफ की लगी हुई है। यह दुर्घटना ठाणे के शाहपुर के पास हुई है जिसमें एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन के गिर जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल पर सुरक्षा के कुछ खास इंतजाम नहीं थे। 

मामले में बोलते हुए एनडीआरएफ ने कहा कि एनडीआरएफ की दो टीम बचाव कार्य में लगी है और मलवे हटाकर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। हादसे में मारे गए मृतकों को शाहपुर उपजिला अस्पताल में ले जाया गया है साथ ही तीन से चार घायल लोगों का अस्पताल में इलाज भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, अभी भी छह अन्य लोगों के वहां फंसे होने की बात भी सामने आई है। 

बता दें कि मशीन का उपयोग राजमार्ग और हाई-स्पीड रेल पुल निर्माण परियोजनाओं में प्रीकास्ट बॉक्स गर्डर्स स्थापित करने के लिए किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह क्रेन और स्लैब 100 फीट की ऊंचाई से गिरा था जिससे यह हादसा हुआ है। हालांकि पुलिस कर्मी और अग्निशमन अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।