दो समुदायों के बीच झड़प में चले लाठी और पत्थर, 2 की मौत और 6 घायल, धारा 144 लागू, देखें वीडियो

दो समुदायों के बीच झड़प में चले लाठी और पत्थर, 2 की मौत और 6 घायल, धारा 144 लागू, देखें वीडियो
दो समुदायों के बीच झड़प में चले लाठी और पत्थर

कर्नाटकः कोप्पल जिले के हुलिहैदर गांव में दो समुदायों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। स्थानीय पुलिस के द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। 

दो समुदायों के युवक और युवती में प्रेम प्रसंग का मामला

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो अलग-अलग समुदायों के युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुहर्रम के एक कार्यक्रम के दौरान प्रेमी प्रेमिका से मिलने गया था, तो इसके बाद बात बिगड़ गई। इस बात को लेकर हुए एतराज में इलाके के दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई। फिर देखते ही देखते कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई।

दोनों ओर चले लाठी और पत्थर

इस दौरान दोनों ओर से लाठी और पत्थर भी हो गया। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए। घायलों में से दो लोग क्रमश: 22 वर्षीय पाशा वाली और 60 वर्षीय येनाकापा तलावद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

गांव में तनाव के कारण धारा 144 लागू 

एहतियात के तौर पर गांव में तनाव के कारण धारा 144 लागू कर दी गई है। अब गांव में तहत एक साथ एक ही जगह पर चार लोग नहीं जमा हो सकते हैं। वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।