नार्थ फिटनेस जिम एवं स्पा द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

नार्थ फिटनेस जिम एवं स्पा द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

115 लोगों ने किया रक्तदान

बददी\सचिन बैंसल:हाउसिंग बोर्ड के हिमुडा काम्पलेक्स बद्दी में नाॅरथ फिटनेस जिम एवं स्पाॅ केन्द्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 115 लोगों ने खूनदान करके पुण्य कमाया । जिम संचालक हरमन चौधरी, खेमू लूबाना, बिटू बोस, विरेन्द्र लुबाना, सोनू गुज्जर, पवन, सुरेश, पवी चैधरी, साहिल शर्मा, अंकित आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था की ओर से पहली बार कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें बहुत ही उत्साह और जोश के साथ युवाओं ने हिस्सा लिया । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आज के युवाओं को फिटनेस से जुडे रहना तथा सेवा कार्यों से जोड़ना प्रमुख है । क्योंकि यदि हम स्वस्थ और सेवाभावी होंगे तभी समृद्व बन सकते हैं और अपने घर, परिवार व समाज को स्वस्थ रख सकते हैं ।  

रोटरी एवं ब्लड बैंक चन्डीगढ़ की टीम डाक्टर मनीष राय, डा. रोली एवं कमलजीत सिंह की अध्यक्षता में रक्त एकत्रित किया गया । उन्होंने कहा कि 18 से 65 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने बाद खून दे सकता है । नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है । सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि जांचें स्वतः ही हो जाती हैं ।

पहली बार खूनदान करने का युवाओं में दिखा भारी उत्साह

युवाओं में पहली बार खूनदान करने का खूब उत्साह नजर आया जिसमें विपुल ठाकुर (19 वर्ष), अक्शत राणा (20 वर्ष), हर्षित (20 वर्ष), तरूण (20 वर्ष), सोमनाथ माझी, पंकज ठाकुर ने पहली बार रक्तदान किया । इन युवाओं का कहना था कि आज हमारा देश तेजी से आगे बढती हुई विश्व की सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन चुका है । जिसमें सबसे बडा रोल युवाओं का है इसलिए युवाओं को सेवा और त्याग में भी सबसे आगे रहना चाहिए । खूनदान करने से जहां हमारे अंदर सेवा, समर्पण और त्याग की भावना जागृत होती है वहीं एक व्यक्ति द्वारा दिये गए खून से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है । उनका कहना है कि विज्ञान चाहे जितनी भी तरक्की कर ले खून का विकल्प न ही आज तक बन पाया है और न ही भविष्य में बन पाने की कोई संभावना है । यह ईश्वर द्वारा रचित अनमोल भेंट स्वरूप मनुष्य को मिली है इसलिए स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए ।